Site icon Navpradesh

PM Modi Said; पाकिस्तान और कांग्रेस की पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है

PM Modi Said; पाकिस्तान और कांग्रेस

PM Modi Said; पाकिस्तान और कांग्रेस

पाकिस्तान चाहता है कांग्रेस का शहजादा प्रधानमंत्री बने, गुजरात में कहा- यहां कांग्रेस मर रही तो वहां पाकिस्तान मातम मना रहा

नवप्रदेश डेस्क/अहमदाबाद। PM Modi said; पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर कांग्रेस को पाकिस्तान प्रभावित पार्टी बताया है। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात की जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारत में कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान मातम मन रहा है।

नरेंद्र मोदी बोले- पाकिस्तान चाहता है कि कांग्रेस का शहज़ादा भारत का प्रधानमंत्री बनें। बता दें कि PM मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। आज उनकी आणंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ और जामनगर में जनसभाएं लेंगे।

शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और भगवान शिव को लेकर एत खतरनाक बयान दिया था। ये हिंदू समाज को बांटने का खेल खेल रहे हैं। राम भक्तों और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते हैं।

मोदी ने सुरेंद्रनगर में अपनी दूसरी जनसभा में कहा- कांग्रेस हमेशा रॉन्ग डिलीवरी करने वाली पार्टी रही है। देश को आजादी दिलवाने की जगह उन्होंने देश को ही विभाजित कर दिया। देश का विकास करने के बजाय उन्होंने जो कुछ था, उसे ही लूट लिया। गरीबों का पैसा कांग्रेस के खजाने में पहुंच गया। आज ये पार्टी राम और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहती है।

Exit mobile version