Site icon Navpradesh

बालासोर की घटना पर PM मोदी बोले-दुर्घटना अत्यंत गंभीर, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

PM Modi said on Balasore incident – the accident is very serious, the guilty will not be spared

pm modi balasore

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में हुई टे्रन दुर्घटना में 300 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि प्रधानमंत्री खुद बालासोर पहुंच गए। शनिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालासोर पहुंचे और स्थल का निरिक्षण करने के बाद कहा भीषण रेल दुर्घटना को ‘अत्यंत गंभीर’है। इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य की समीक्षा करने और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद बालासोर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से सीख लेकर नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा।

श्री मोदी ने अधिकारियों को घायलों और उनके परिजनों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया है और कहा है कि शोक संतप्त परिजनों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। ओडि़शा के बालासोर के बहनगा बाज़ार रेलवे स्टेशन के निकट हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई और 800 से अधिक यात्री घायल हुए हैं जिनमें 56 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।

Exit mobile version