Site icon Navpradesh

पीएम मोदी की गर्जना..तुमने लक्ष्मण रेखा पार की तो तुम्हारा समूल नाश होगा…

PM Modi roared from Adampur Airbase… If you cross the Laxman Rekha, you will be completely destroyed…

Pm Modi Visits Adampur Air Base

-प्रधानमंत्री मोदी की फिर कड़ी चेतावनी
-आदमपुर एयरबेस के दौरे से जवानों में जोश भरा

नई दिल्ली। Pm Modi Visits Adampur Air Base: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने ऑपरेशन सिंदूर की लक्ष्मण रेखा पार की तो आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। याद रखना कि तुम्हारा विनाश भयंकर होगा। पाकिस्तान के हमले में किसी भारतीय सैन्य अड्डे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी अन्य देश की धरती से भारत में आतंकवादी गतिविधियां जारी रहीं तो उनका पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।

आदमपुर एयरबेस पर भारतीय सैनिकों (Pm Modi Visits Adampur Air Base) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को परमाणु हमले की धमकी दी गई है। भारतीय सेना ने उनसे भीख नहीं मांगी। हमारी कार्रवाई के बाद दुश्मनों को भारत माता की जय नारे का महत्व समझ में आया। यह सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का संकल्प है।

ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई नीति है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दृढ़ नीति, सही इरादे और निर्णायकता ऑपरेशन सिंदूर के तीन स्तंभ हैं। यह महज एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की नई विचारधारा का प्रतीक था। भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो भगवान बुद्ध के शांति के संदेश को साकार करता है, लेकिन यह गुरु गोविंद सिंह की बहादुरी का भी प्रतीक है। आतंकवादी पाकिस्तान के किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं रह सकते। हम उन्हें भागने का मौका दिए बिना ही ख़त्म कर देंगे। उन्होंने कहा पाकिस्तान हमारे हथियारों का मुकाबला नहीं कर सकता।

ऑपरेशन सिंदूर से भारत में एकता और विश्वास बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने 20-25 मिनट के भीतर पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को सटीक निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर (Pm Modi Visits Adampur Air Base) से भारत की एकता, आत्मविश्वास और सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई है। यदि कोई दूसरा आतंकवादी हमला होता है तो भारत अपने तरीके से इसका माकूल जवाब देगा। हम परमाणु हमले की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे। हम आतंकवादियों और उनको समर्थन देने वाली सरकारों के बीच कोई अंतर नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलों की याद ने पाकिस्तान को जगा दिया है।

आदमपुर एयर बेस पर क्या है?

आदमपुर वायुसेना का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है। यहां राफेल और मिग-29 विमान तैनात हैं। इस बेस ने 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह घोषणा नहीं की गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को वहां जाएंगे। जब वे अप्रत्याशित रूप से वहां पहुंचे तो वायुसेना कर्मियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। मोदी ने पश्चिमी वायु कमान के त्रिशूल चिन्ह वाली टोपी पहनी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों से बातचीत की।

Exit mobile version