Site icon Navpradesh

PM Modi Raipur Visit : राजधानी में तीन दिन रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह, नहीं होगा रोड शो

PM Modi Raipur Visit

PM Modi Raipur Visit

नवा रायपुर के आइआइएम परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय डीजीपी–आइजी कान्फ्रेंस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Raipur Visit) 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे, लेकिन पहले से चर्चा में रहे उनके रोड शो की योजना निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही पीएम किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। वे 30 नवंबर को शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

कान्फ्रेंस में देशभर के राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, आइबी, एनआइए, सीबीआइ और रॉ के अधिकारी शामिल होंगे। कुल मिलाकर करीब 500 आईपीएस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित शीर्ष सुरक्षा सलाहकार तीनों दिन रायपुर में रहेंगे।

कान्फ्रेंस की सभी तैयारियों की कमान खुफिया ब्यूरो (IB) ने संभाल ली है। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मुख्यालय के अधिकारी उनके साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। आइबी के वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से रायपुर में डेरा डाले हुए हैं और लगातार बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। आइबी के डायरेक्टर तपन डेका ने मंगलवार और बुधवार को कान्फ्रेंस स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

कान्फ्रेंस में राज्यों की पुलिस के आधुनिकीकरण, सुरक्षा तंत्र की मजबूती और नई तकनीकों के उपयोग पर महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। बताया गया कि साइबर क्राइम इस बैठक का प्रमुख मुद्दा होगा। तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए रणनीति, संसाधन और समन्वय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। नवा रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार कर दिया है और पूरे क्षेत्र को उच्च सुरक्षा जोन में बदल दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी। (DGP IG Conference 2025)

सभी राज्य देंगे प्रेजेंटेशन

कान्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। पिछले साल 2024 में यह कान्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। उसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। इस बार छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

ADG काबरा और IG मिश्रा को सुरक्षा की कमान

कान्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा और रायपुर आइजी अमरेश मिश्रा को दी गई है। वे राज्य पुलिस, केंद्रीय बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय संभालेंगे। देशभर से डीजीपी–आइजी स्तर के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं आइजी छाबड़ा को भोजन व्यवस्था, ओपी पाल को आवास, ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम और अन्य अधिकारियों को परिवहन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version