Site icon Navpradesh

BREAKING: प्रधानमंत्री के कार्यालय को ओएलएक्स पर डाल दिया बेचने, चार गिरफ्तार, कीमत रखी थी…

pm modi office put for sale on olx, varanasi office of pm modi, navpradesh,

pm modi office put for sale on olx

लखनऊ/ए.। pm modi office put for sale on olx : शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi office put for sale on olx) के कार्यालय को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर डाल दिया।

लखनऊ पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय की फोटो खींचकर उसे ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल दिया।

उन्होंने इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपए भी बता दी। इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री कार्यालय के अंदर की संपूर्ण जानकारी भी साझा कर दी गई। साथ ही कमरों व पार्किंग सुविधा के बारे में बता दिया।

ये पूरा मामला पुलिस की नजर में आने पर ओएलएक्स से ये विज्ञापन हटा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर ओएलएक्स पर डाला था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। कुछ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version