Site icon Navpradesh

Agricultural reform laws: सरकार ने किसानों को 30 दिसंबर को बातचीत के लिए किया आमंत्रित

pm Modi, launched, the country's first driverless metro train india,

kisan andolan

नयी दिल्ली। Agricultural reform laws: सरकार ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को 30 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 40 किसान संगठनों को आज भेजे पत्र में कहा है कि सरकार साफ नीयत तथा खुले मन से प्रासंगिक मुद्दों पर तर्कपूर्ण ढंग से समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों (Agricultural reform laws) और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद पर चर्चा के लिए तैयार है।

इससे पहले सरकार ने किसान संगठनों (Agricultural reform laws) को बातचीत का समय और स्थान बताने को कहा था। किसान संगठनों ने 29 दिसंबर को बातचीत का प्रस्ताव सरकार को दिया था।

Exit mobile version