-यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-PM मोदी ने न सिर्फ 2024 और 2027 का शंखनाद, बल्कि 2047 तक का रोड मैप भी तैयार किया है
लखनऊ। PM modi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ 2024 और 2027 के लिए शंखनाद बल्कि 2047 तक का रोड मैप भी तैयार किया है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सपा पर जोरदार हमला बोला। घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के दोबारा बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मौर्य ने कहा, दारा सिंह चौहान ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए सपा की विचारधारा छोड़ दी है और दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सपा की विचारधारा वंशवादी, दंगाई, सांप्रदायिक और आपराधिक है। इसी के चलते दारा सिंह चौहान ने सपा छोड़ दी है।
2047 तक का रोड मैप तैयार –
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यह 2023 का निवेश है। 2024 और 2027 का शंखनाद ही नहीं बल्कि 2047 तक का रोड मैप भी प्रधानमंत्री मोदी ने तैयार कर लिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने गरीबों को लूटकर अपना खजाना भरा है। बैंक भ्रष्टाचार से भरे हुए हैं। गरीबों की जमीन, मकान, दुकान पर कब्जा कर लिया गया है। हालाँकि, भाजपा सरकार राजनीति को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद से मुक्त करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की योजना –
श्री मौर्य ने कहा, बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्वांचल की सभी 80 सीटें जीतेगी। मऊ में उपचुनाव हो रहे हैं। यहां लोगों का जबरदस्त उत्साह है। सपा की जमानत भी जब्त हो जायेगी।