Site icon Navpradesh

PM Modi foreign tour: 2014 में भूटान, 2019 में मालदीव… तीसरे कार्यकाल में ‘इस’ देश से शुरू होगा पीएम मोदी का विदेश दौरा

Bhutan in 2014, Maldives in 2019… PM Modi foreign tour will start from 'this' country in his third term

PM Modi foreign tour

-तीसरे कार्यकाल में विदेश दौरे की शुरुआत किस देश से करने जा रहे

नई दिल्ली। PM Modi foreign tour: देश में मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कमान संभाल ली है। साथ ही सरकार में मंत्रियों के खाते के आवंटन की भी सोमवार को घोषणा की गई है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में विदेश नीति पर ज्यादा जोर नजर आ रहा है। क्योंकि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाकर इसकी झलक दिखा दी है।

यह जानना भी जरूरी है कि नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का विदेशी दौरा किस देश से शुरू करने जा रहे हैं। क्योंकि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (PM Modi foreign tour) बने तो उन्होंने अपने विदेश दौरे की शुरुआत भूटान से की थी। इसलिए 2019 में उन्होंने अपने विदेश दौरे की शुरुआत मालदीव से की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा इस समय इटली से शुरू हो सकता है। क्योंकि वह इटली में होने वाले जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

NP Live: तो...गोद लिए बच्चों को मिलेगी करोड़ो की संपत्ति? Bhawna Bohra Mla #chhattisgarh

जी-7 शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून तक इटली के बोर्गो एग्नाजिय़ा (फसानो) में आयोजित किया जाएगा। नरेंद्र मोदी 14 जून को एक दिन के लिए इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। इस बीच इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने मार्च 2023 में नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी (PM Modi foreign tour) से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान इटली और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बढ़ाया गया है।

जी-7 शिखर सम्मेलन एक अनौपचारिक अंतरराष्ट्रीय मंच है। इस सम्मेलन के सदस्य देश इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका हैं। इटली ने इसी साल 1 जनवरी को जी-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता संभाली थी। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद स्विट्जरलैंड यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें 90 देश और संगठन (आधे यूरोप से) भाग लेंगे। ये देश यूक्रेन में संभावित शांति समझौते में हिस्सा लेंगे। हालांकि मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि भारत इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा।

NP Live: आगरा का "नया ताजमहल" । Radha  Swami Temple, Dayalbagh, Agra, Uttar Pradesh
Exit mobile version