Site icon Navpradesh

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, अभनपुर के लिए रेल सेवा शुरू

रायपुर। (Prime Minister Narendra Modi) छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अभनपुर-रायपुर रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. यह रेल सेवा यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी.

केंद्री: 3:38 बजे
सीबीडी: 3:52 बजे
मंदिर हसौद: 4:10 बजे
रायपुर: 4:55 बजे
31 मार्च से शुरू होगी नियमित सेवा
अगले दिन यानी 31 मार्च 2025 से रायपुर-अभनपुर रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो मेमू पैसेंजर ट्रेनें (सुबह और शाम) चलाई जाएंगी.

  1. गाड़ी संख्या 68760/68761 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
    स्टॉपेज:

रायपुर से प्रस्थान: सुबह 9:00 बजे
मंदिर हसौद: 9:18 बजे
सीबीडी: 9:32 बजे
केंद्री: 9:50 बजे
अभनपुर: 10:10 बजे

वापसी (गाड़ी संख्या 68761)
अभनपुर से प्रस्थान: 10:20 बजे
केंद्री: 10:28 बजे
सीबीडी: 10:42 बजे
मंदिर हसौद: 11:00 बजे
रायपुर: 11:45 बजे

  1. गाड़ी संख्या 68762/68763 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
    स्टॉपेज:

रायपुर से प्रस्थान: शाम 4:20 बजे
मंदिर हसौद: 4:38 बजे
सीबीडी: 4:52 बजे
केंद्री: 5:10 बजे
अभनपुर: 5:30 बजे

वापसी (गाड़ी संख्या 68763)
अभनपुर से प्रस्थान: 6:10 बजे
केंद्री: 6:18 बजे
सीबीडी: 6:32 बजे
मंदिर हसौद: 6:45 बजे
रायपुर: 7:20 बजे.

Exit mobile version