नवप्रदेश डेस्क। PM Modi Dwarka Scuba Diving : श्रीकृष्ण की समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के PM मोदी ने किए दर्शन और गहरे समुद्र में जाने के बाद द्वारका के अवशेष वाली शिला पर मोर पंख भी प्रधानमंत्री ने अर्पित किया। दर्शन के बाद समुद्र से बाहर आकर PM बोले- यह दिव्य अनुभव था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के द्वारका मंदिर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद वह समुद्र में डूबी द्वारका मंदिर तक स्कूबा ड्राइविंग करते हुए पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव रहा।
भगवान श्रीकृण हम सभी को आर्शीवाद दें। प्रधानमंत्री मोदी समुद्र में डूबे इस मंदिर तक स्कूबा डाइविंग करते हुए पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ओखा और द्वारका को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का भी उद्घाटन किया।
पीएम ने शेयर की तस्वीरें
समुद्र तल से द्वारका मंदिर का दर्शन करके लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – यह एक दिव्य अनुभव रहा। ऐसा लगा कि मैं पुराने आध्यात्मिक युग से जुड़ गया हूं। भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम सभी लोगों पर बना रहे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इसमें वह स्कूका गियर पहने नजर आ रहे हैं।