-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजनाओं के प्रगति को जाना
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी pm narendra modi ने बुधवार शाम को राज्यों के सचिवों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग video conferencing के जरिए विभिन्न महत्व की राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद और रायपुर जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल के संचयन के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी pm narendra modi ने भारत के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे वर्षा जल के संचयन और भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही यह भी निश्चित किया जाए कि इन जगहों में हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके।
श्री मोदी pm narendra modi ने सुगम्य भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं शासकीय भवनों में दिव्यांगजनों के सुविधा के लिए बनाए जा रहे संरचनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांगजनों से ही सुविधाओं के विषय में सुझाव आमंत्रित करने की बात कही है। श्री मोदी ने कहा है कि इस संबंध में पूरी संवेदना के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में शहरी विकास, वित्त, रेल्वे बोर्ड, सड़क परिवहन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित राज्यों के विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।