Site icon Navpradesh

PM मोदी ने की घोषणा 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे का ऐलान, संबोधन की 10 बड़ी बातें

PM Modi announces National Space Day on August 23, 10 big things to address,

National Space Day on August 23

-पीएम ने एस सोमनाथ और मिशन में शामिल वैज्ञानिकों से मुलाकात की

बेंगलुरु । National Space Day on August 23: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरू में वैज्ञानिकों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इसरो कार्यालय पहुंचकर चंद्रयान 3 मिशन में शामिल सभी पुरूष एवं महिला वैज्ञानिकों से मुलाकात कर सब को इस सफल मिशन के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद सभी को संबोधित किया। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अगस्त को नेशनल स्पेश डे की घोषणा कर दी, वहीं पीएम ने कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा’ कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।

वहीं,बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। जानें प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें।

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Exit mobile version