Site icon Navpradesh

PM Modi Announcement : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 11 की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान

नई दिल्ली, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे पर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी गहरा दुख जताया है।

इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायल और मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया (PM Modi Announcement) है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिए जाएंगे।

आपको बता दें बीती रात बलौदाबाजार के खिलोरा का रहने वाले साहू परिवार के सदस्य पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्जुनी गए थे।

देर रात वापस लौटने के दौरान बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में DPWS स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो (PM Modi Announcement) गई।

इस हादसे में 4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख व्यक्त किया (PM Modi Announcement) है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

Exit mobile version