Site icon Navpradesh

PM Modi : छत्तीसगढ़ बीजेपी MLA की पीएम मोदी के संग चाय पर चर्चा रद्द…कर्नाटक जाएंगे

PM Modi: Chhattisgarh BJP MLA's discussion on tea with PM Modi canceled…will go to Karnataka

PM Modi

रायपुर/नवप्रदेश। PM Modi : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात टल गई है। मंगलवार शाम तक भाजपा के विधायक नई दिल्ली के लिए रवाना होते, लेकिन सोमवार रात को पीएमओ से कॉल आया और बताया गया कि बुधवार को पीएम किसी दूसरे काम में व्यस्त रहेंगे, इसलिए मुलाकात नहीं हो पाएगी। ऐसी जानकारी आ रही है कि अचानक कर्नाटक में रैली सभा का कार्यक्रम बनने के कारण पीएम से मिलने का कार्यक्रम रद्द किया गया।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात का कार्यक्रम तय होने के बाद सोमवार को राजनीति छिड़ गई थी। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज किया था कि साढ़े चार साल छत्तीसगढ़ की सुध नहीं ली और अब जब चुनाव नजदीक है, तब पीएम से मिलने के लिए जा रहे हैं। क्या 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान धान खरीदी के फैसले को किस तरह रोकें, यह कोशिश करने जा रहे हैं? इससे पहले जब चावल लेने से मना किया गया, जीएसटी की राशि रोकी गई, तब जाने के लिए कहा था, उस समय तो नहीं गए थे।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के कहा था कि वे पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित करेंगे।

Exit mobile version