Site icon Navpradesh

इस योजना से देश के 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ, सभी राज्य सहमत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को सभी राज्य लागू करने के लिए सहमत हो गए। इस योजना में किसानों को हर साल तीन किश्तों में छह हजार मिलेगा। कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने लोकसभा में प्रश्नकाल बताया कि सभी राज्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए सहमत हो गए। सभी राज्यों के कृषि मंत्री अब अपने राज्य के किसानों के आंकड़े केन्द्र को भेजेंगे जिससे सभी किसानों को इस योजना लाभ मिल सके।  गौरतलब है कि इस योजना को पंजाब और पश्चिम बंगाल में इस योजना को लागू नहीं किया था। इस योजना से प्रतिवर्ष केन्द्र पर 14.5 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा और इसकी लागत 11,000 करोड़ रुपए आएगी।

Exit mobile version