Site icon Navpradesh

PM Kisan Samman Nidhi : CM का कलेक्टरों को निर्देश, 15 दिनों में पूरा करें KYC

PM Kisan Samman Nidhi: CM's instructions to collectors, complete KYC in 15 days

PM Kisan Samman Nidhi

रायपुर/नवप्रदेश। PM Kisan Samman Nidhi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत शत्-प्रतिशत किसानों का के.वाय.सी. पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि जिलों में किसानों के के.वाय.सी. पूर्ण कराने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान (PM Kisan Samman Nidhi) चलाया जाए। अभियान के दौरान ऐसे सभी किसान जिनका बैंकों में के.वाय.सी. पूर्ण नहीं हुआ है, उसे पूर्ण करा लिया जाए।

क्‍यों महत्‍वपूर्ण है KYC

बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC का बहुत महत्व हैं, क्योंकि इस विधि के द्वारा व्यक्ति के आवेदन और उसकी पहचान को सुनिश्चित करते हैं और इस बात को लेकर आश्‍वस्त हो जाते हैं कि जो भी दस्तावेज दिए गए हैं, वे वास्तविक हैं। ऐसे कई प्रकरण हुए हैं, जिसमें धोखाघड़ी और और जालसाजी कर अकाअंट से पैसे निकाल लिए गए। यदि आवेदक की पहचान सुनिश्चित हो जाती हैं, तो जालसाजी की संभावना कम हो जाती है और इसे रोका जा सकता है।

इन दस्‍तावेजों के आधार पर पहचान को किया जा है सत्‍यापित

एड्रेस प्रूफ

उपभोक्ता को अपने महत्व पूर्ण दस्तावेज देने पड़ते है। जिसमें, बिल, टेलीफोन, बिजली (PM Kisan Samman Nidhi) या गैस का रीफिलिंग बिल, पासपोर्ट तो है। इसके अलावा, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जो मेल द्वारा भेजा गया हो, राशन कार्ड, नियोक्ता द्वारा जारी अप्‍वाइंटमेंट लेटर, कॉमर्शियल बैंकों के बैंक मैनेजर द्वारा भेजा गया पत्र शामिल है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version