Site icon Navpradesh

PM Comparison Row : भूपेश के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार, बोले- प्रधानमंत्री से आपकी तुलना हो भी नहीं सकती

PM Comparison Row

PM Comparison Row

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर तेज हमला बोला है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तुलना न करने की अपील की थी। ओपी चौधरी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि (PM Comparison Row) “आपने बिल्कुल ठीक कहा बघेल जी… प्रधानमंत्री से आपकी तुलना हो ही नहीं सकती।”

अपने पोस्ट में चौधरी ने लिखा कि महिलाओं को 500 रुपये देने का झूठ आपने बोला, शराबबंदी का वादा किया और बदले में शराब घोटाला कर दिया। इतना ही नहीं, पीएससी में माफियाराज चलाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। धान, चावल, गोबर—बताइए किस चीज़ में घोटाला नहीं किया?

उन्होंने आगे लिखा कि जनता ने हर जगह बाहर का रास्ता दिखा दिया, फिर भी समझ नहीं आ रहा है। जिस प्रधानमंत्री को 140 करोड़ भारतीयों ने चुना है, उनके बारे में ऐसी भाषा को देश कभी माफ नहीं करेगा।

उधर, भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया पर एक साक्षात्कार का वीडियो साझा किया था। वीडियो में वह हाथ जोड़कर अपील करते दिखे—कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से तुलना न की जाए। बघेल ने कहा कि वह झूठ बोलकर राजनीति नहीं करते, और “दस बार मरना पसंद करेंगे, लेकिन मोदी नहीं बनना चाहेंगे।”

राजनीतिक गलियारों में इस बयान के बाद तीखी प्रतिक्रियाएँ शुरू हो गई हैं। भाजपा इसे प्रधानमंत्री का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस का तर्क है कि बघेल ने सिर्फ राजनीतिक संस्कृति पर अपनी असहमति व्यक्त की है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह बयानबाज़ी आने वाले महीनों में दोनों दलों के बीच टकराव को और तेज करेगी। छत्तीसगढ़ की राजनीति में मोदी–बघेल तुलना विवाद अब नया सियासी मुद्दा बनकर उभर रहा है।

Exit mobile version