कांकेर जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर (Placement Drive 2025) के निर्देशन में 11 से 20 नवम्बर तक जिलेभर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैम्पों का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर (Kanker Employment Fair 2025) तथा सभी जनपद पंचायतों में किया जाएगा। इस दौरान निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थानों द्वारा कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को कैम्प स्थल पर अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पहचान पत्र (Kanker Employment Fair 2025) के साथ उपस्थित होकर पंजीयन कराना होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता कंपनियां उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन करेंगी और इसके बाद साक्षात्कार हेतु उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन द्वारा सूचना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रेणी (Kanker Employment Fair 2025) के तहत सिक्योरिटी गार्ड सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस क्रम में 11 नवम्बर को जनपद पंचायत चारामा, 12 नवम्बर को नरहरपुर, 13 नवम्बर को कांकेर, 14 नवम्बर को भानुप्रतापपुर, 17 नवम्बर को अंतागढ़, 18 नवम्बर को कोयलीबेड़ा, 19 नवम्बर को पखांजूर तथा 20 नवम्बर को रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। सभी कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे।
रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम
कांकेर प्रशासन का यह कदम जिले के युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार खोलने जा रहा है। निजी कंपनियों से सीधे संवाद के अवसर से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि जिले में स्किल डेवलपमेंट की दिशा में भी ठोस प्रगति होगी। यह पहल आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी गति देगी।
प्लेसमेंट ड्राइव से बढ़ेगा आत्मविश्वास
प्लेसमेंट कैम्प के जरिए युवाओं को करियर विकल्पों के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रशासन की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के उन युवाओं तक भी रोजगार पहुंचाने का लक्ष्य रखती है, जिन्हें अब तक निजी क्षेत्र में अवसर नहीं मिल पाए थे।

