नई दिल्ली। PK : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी सहित कई और दलों के साथ काम किया है। हाल में ही उनको लेकर चर्चा थी कि वह कांग्रेस के साथ जा सकते हैं लेकिन इस चर्चा पर उन्होंने स्वयं विराम लगा दिया। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर उन्होंने हाल में ही एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दिया।
कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल
इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर (PK) से कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह केवल किसी परिवार की पार्टी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गांधी परिवार के हाथ में ही कांग्रेस का नेतृत्व होना चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के ऊपर है कि वह किसे पार्टी की कमान देना चाहते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कौन सबसे सक्सेसफुल नेता होगा? इसके जवाब में प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया, ‘ आज की तारीख में तो अमित शाह ही हैं।’ एक अन्य सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें दिल्ली से ज्यादा बिहार की राजनीति में सक्रिय रहना पसंद है।
महंगाई और बेरोजगारी पर बोले
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रशांत किशोर (PK) ने कहा कि आज भी यह मुद्दा उतना ही गर्म है, जितना 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान था। यह विपक्ष के ऊपर है कि वह इस मुद्दे को किस तरह से बना सकता है। इसके पीछे का कारण बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी नेहिंदुत्व, राष्ट्रवाद और लाभार्थी जैसे मुद्दों को विपक्ष के सामने चुनौती के रूप में खड़ा कर दिया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है? प्रशांत किशोर ने कहा, ‘बीजेपी को बिल्कुल हराया जा सकता है। बीजेपी द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों का सामना आराम से किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि पूरे देश में होने वाले चुनाव को बीजेपी नहीं जीत रही है, जिससे यह साफ होता है कि देश के कुछ लोग इस सरकार से नाराज भी हैं।