डेस्क आलेख/नवप्रदेश। Pitru Paksha Start Date : पितृ पक्ष की शुरुआत 11 सितंबर रविवार से होगी। सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रतिपदा का श्राद्ध होगा। द्वितिया का श्राद्ध में जय योग रहेगा। पूर्वाभाद्र नक्षत्र सिद्ध योग में प्रतिपदा का प्रथम श्राद्ध किया जाएगा। शुभयोग में तृतीया व वृद्धि योग में चतुर्थी का श्राद्ध होगा।
इस दिन शुरू हो रहा पितृ पक्ष
यंत्र गुरुपूर्णा महायोग में पंचमी, भाद्र नंदा सिद्ध योग में षष्ठी, रोहिणी नक्षत्र व वत्स योग में सप्तमी का श्राद्ध होगा। अष्टमी के श्राद्ध के दिन सौम्य योग रहेगा। माता, दादी, परदादी, नानी आदि की श्राद्ध की तिथि का ज्ञान न होने पर नवमी को श्राद्ध कर सकते हैं। दसमी का श्राद्ध स्थिर योग में किया जाएगा। सिद्धि शिवयोग में द्वादशी का श्राद्ध किया जाएगा। अमावस्या श्राद्ध रविवार 25 सितंबर को शुभयोग में होगा।
ये काम करें
हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार पितृ पक्ष पितरों के लिए समर्पित होता है। ऐसे में इस दौरान घर के किचन में मीट मांस, लहसून, प्याज मसूर की दाल, भूलकर भी न बनाएं। ऐसा करने से पितृ देव नाराज होते हैं और पितृ दोष लगता है। इसके साथ ही इस दौरान जो लोग पितरों का तर्पण करते हैं उन्हें शरीर में साबुन और तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पितृ पक्ष के दौरान नए कपड़े, भुमि, भवन सहित सभी (Pitru Paksha Start Date) प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।
पितृ पक्ष 2022 श्राद्ध करने की तिथि
11 सिंतबर- अश्विन माह प्रतिपदा तिथि
12 सिंतबर- अश्विन माह द्वितीया तिथि
13 सिंतबर- अश्विन माह तृतीया तिथि
14 सिंतबर- अश्विन माह चतुर्थी तिथि
15 सिंतबर- अश्विन माह पंचमी तिथि
16 सिंतबर- अश्विन माह षष्ठी तिथि
17 सिंतबर- अश्विन माह सप्तमी तिथि
18 सिंतबर- अश्विन माह अष्टमी तिथि
19 सिंतबर- अश्विन माह नवमी तिथि
20 सिंतबर- अश्विन माह दशमी तिथि
21 सिंतबर- अश्विन माह एकादशी तिथि
22 सिंतबर- अश्विन माह द्वादशी तिथि
23 सिंतबर- अश्विन माह त्रयोदशी तिथि
24 सिंतबर- अश्विन माह चतुर्दशी तिथि
25 सिंतबर- अश्विन माह कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि
Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है। नवप्रदेश इसकी पुष्टि नहीं करता है।