Site icon Navpradesh

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष का रायपुर में स्वागत

नवप्रदेश संवाददाता
पिथौरा। छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के प्रथम राजधानी आगमन पर छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में महासमुंद जिले से सैकड़ों युवक कांग्रेसी एयरपोर्ट में गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पाढ़ी का जोशीला स्वागत किया सैकड़ों की तादाद में इक_े युवक कांग्रेसियों को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चहूमुखी विकास में सहभागी बनने सक्रिय होकर कार्य करना होगा।
प्रमुख रुप से युवा नेता अंकित शर्मा युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला युवक कांग्रेस के आदिवासी नेता दिलीप ठाकुर युवा नेता प्रशील जोसेफ बल्ला सिन्हा शंकर सिंग रूपलाल साहू: हेमसागर संतराम राजा राम यादव भुनेश्वर पालेश्वर तुलेश जहान शिव चरण बलराम यशवंत पटेलमिनीकेतन रवि .मनोहर यादव. पुनीत यादव. गणेश ठाकुर .प्रेम बंजारे. महेंद्र यादव .डिग्री यादव. महेश् बरिहा. निरंजन बरिहा. रघु बरिहा. बल्ला सिन्हा उपस्थित थे

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version