रायपुर/नई दिल्ली। समुद्री लुटेरों (pirate) द्वारा अपहृत रायपुर निवासी दंपति (raipur couple) का लोकेशन (location) मिल गया है। रायपुर सांसद सुनील सोनी (mp sunil soni) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोनी (mp sunil soni) ने सोमवार को इस सिलसिले में विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन से मुलाकात की और उन्हें विदेश मंत्री एस.जयशंकर के नाम लिखा पत्र सौंपा। सोनी ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि रायपुर निवासी तिवारी दंपति जिनका नाइजीरिया में अपहरण कर रखा गया है उनका लोकेशन (location) प्राप्त कर लिया गया है और उनकी सकुशल रिहाई के प्रयास जारी हंै।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रायपुर के भनपुरी निवासी तिवारी (raipur couple) दंपति समेत 18 भारतीयों का नाइजीरिया में समुद्री जहाज से अपहरण हो गया था। रायपुर निवासी विजय तिवारी मर्चेंट नेवी में मैकेनिकल इंजीनियर है। विजय अपनी पत्नी अंजु तिवारी के साथ सिंगापुर से नाइजीरिया के लिए 2 अक्टूबर को निकले थे। जिस जहाज पर वे सवार थे उसी जहाज से उनके साथ 18 अन्य भारतीयों का समुद्री लुटेरों (pirate) ने अपहरण कर लिया था।