Site icon Navpradesh

Pipeline Crack : राइजिंग पाइप लाइन फूटने पर केबल कम्पनी को नोटिस…

Pipeline Crack: Notice to the cable company on bursting of rising pipeline...

Pipeline Crack


रायपुर/नवप्रदेश। Pipeline Crack : शुक्रवार को शंकर नगर की ओर जा रही राइजिंग मेन पाइपलाइन के फटने से पूरा पानी भर गया। सड़क पर केबल बिछाने का काम टाटा प्रोजेक्ट केबल कंपनी कर रही है, इसलिए इस पाइपलाइन के फटने का मुख्य कारण केबल कंपनी है।

इसलिए संबंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नर ने केबल कंपनी को नोटिस देकर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, आज पुलिस इंस्पेक्टर बंगले के पास पाइप लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लोग परेशान हो गए।

केबल कंपनी पर जुर्माने के निर्देश

नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने सम्बंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नर को टाटा प्रोजेक्ट केबल कम्पनी को नोटिस दिया। साथ ही कम्पनी पर जुर्माना करने की कार्यवाही के लिए निर्देश दिये हैँ।

ये भी पढ़ें – Minister’s Bungalow : इन मंत्रियों के बंगले हुए पानी-पानी

आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

पाइप लाइन के फटने से नगर निगम जलकार्य विभाग ने तत्काल सुधार एवं मरम्मत कार्य में जुट गए। इस क्षेत्र के सभी पाइप लाइन को बंद कर दिया। राइजिंग मेन पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त (Pipeline Crack) हो जाने के कारण सुधार एवं मरम्मत कार्य के दौरान आज शाम को सम्बंधित क्षेत्र शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी में जलापूर्ति बाधित रहेगी। क्षतिग्रस्त हुई राइजिंग मेन पाइप लाइन में सुधार एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के तत्काल पश्चात नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा राइजिंग मेन पाइप लाइन से जलापूर्ति पुन: प्रारम्भ कर दी जायेगी।

शाम को इन वार्डों में जलापूर्ति ठप

क्षतिग्रस्त हुई राइजिंग मेन पाइप लाइन (Pipeline Crack) के कारण से नगर निगम रायपुर के सम्बंधित 9 वार्डों खमतराई जलागार से नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16, ठक्कर बापा वार्ड नम्बर 17, भनपुरी टंकी से यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4, बंजारी माता मंदिर वार्ड नम्बर 5, शंकर नगर टंकी से गुरुगोविन्द सिंह वार्ड नम्बर 29, शंकर नगर वार्ड नम्बर 30, कालीमाता वार्ड नम्बर 11, पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के क्षेत्र में आज शाम को आने वाली जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी।

Exit mobile version