Site icon Navpradesh

Pickup Fell In Shivnath River : पिकअप वाहन और सवार 5 लोग शिवनाथ नदी में डूबे, मृतकों में 3 बच्चे भी

Pickup Fell In Shivnath River :

Pickup Fell In Shivnath River :

मरने वाली महिला और 3 बच्चे चालक का परिवार नहीं, ड्राइवर के पिता ने पहचानने से किया इनकार

दुर्ग/नवप्रदेश। Pickup Fell In Shivnath River : शिवनाथ नदी में गिरे पिकअप वाहन को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर से चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एक बच्ची गरिमा (11 साल) का शव नहीं मिला है। समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताते हैं कि पिकअप सवार सभी लोग देर रात राजनांदगांव स्थित KGN ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी ​​​​​​​पुलगांव बाइपास पर पुराने पुल के पास बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। चालक की पहचान दुर्ग बोरसी निवासी ललित साहू (40) के रूप में हुई है।

पहले माना जा रहा था कि मृतक एक ही परिवार के हैं, लेकिन ललित के पिता ने इससे इनकार कर दिया। बताया कि उसकी बहू और उसके बच्चे घर में ही हैं। इसके बाद पुलिस ने बाकी शवों की पहचान का प्रयास शुरू किया।

मशक्कत के बाद निकली गाड़ी और शव

ट्रैक्टर के जरिए खींचने से बार-बार रस्सी टूट जा रही थी। इससे पिकअप फिर पानी में चली जाती थी। खासी मशक्कत के बाद गाड़ी और बॉडी निकली जा सकीय। कुछ देर बाद महिला और तीनों बच्चियों की पहचान तामेश्वरी देशमुख (33) पत्नी गिरीश देशमुख, यश लक्ष्मी (13), कुमुद (7) और गरिमा (11) के रूम में हुई। सभी सकरौद गुंडरदेही के रहने वाले थे। ​​​​​​​SDRF की टीम ने सुबह करीब 8 बजे ही पिकअप को खोज निकाला था।

Exit mobile version