नई दिल्ली, नवप्रदेश। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ओडिशा दौरा फिर चर्चा में आया। अब इसी बीच राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीरें खिंचवाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ।
जिसके बाद मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने के मामले में एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया (Pharmacist Suspended) है।
सीडीएमओ ने बताया कि सीडीएमओ डॉ रूपभानु मिश्रा ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने और उसे फेसबुक पर डालने के मामले में फार्मासिस्ट जशोबंत बेहरा को निलंबित कर दिया है।
बेहरा को पांच मई को राष्ट्रपति के सिमिलीपाल नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान उनके चिकित्सा दल में तैनात किया गया (Pharmacist Suspended) था।
निलंबन पर क्या बोले फार्मासिस्ट?
बेहरा ने निलंबन के बाद अपनी सफाई में कहा, ”मैंने केवल याद रखने और खुशी के लिए कुछ तस्वीरें मेरे फेसबुक अकाउंट पर लगा दी थीं। मेरा ऐसा करने के पीछे कोई और इरादा नहीं था। हालांकि, मैंने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे वायु सेना के कुछ कर्मियों से इसकी मौखिक अनुमति ली थी।
राष्ट्रपति महोदया जैसी महान हस्ती जिले में आई थीं और मैं हैलीपैड पर ड्यूटी में था, इसलिए तस्वीरों को स्मृति के तौर पर रखना चाहता (Pharmacist Suspended) था।” उन्होंने कहा कि फेसबुक खाते से उन्होंने तस्वीरें हटा ली हैं। ये तस्वीरें हेलीकॉप्टर के पास से मोबाइल फोन कैमरे से खींची गई थीं।