नई दिल्ली, नवप्रदेश। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(PGCIL) में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। PGCIL ने GATE 2023 के माध्यम से इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाली (PGCIL Recruitment 2023) है।
इसके लिए आवेदन 27 मार्च 2023 यानी आज से शुरू होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 138 पदों पर इंजीनियर ट्रेनी को भर्ती करेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/PwD/Ex-SM/ कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट द गई (PGCIL Recruitment 2023) है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।
यानि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल है।जबकि बाकी सभी कैंडिडेट्स को 500 रुपये के रुप में आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित (PGCIL Recruitment 2023) होगा।
अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।