Site icon Navpradesh

बड़ी खबर: पेट्रोल पंप प्रबंधक की हत्या कर लूट लिए 11 लाख

petrol pump, manager, murder, loot, navpradesh,

muder and loot file pic

गोरखपुर/नवप्रदेश। बदमाशों ने पेट्रोल पंप (petrol pump) प्रबंधक (manager) की हत्या (murder) कर 11 लाख रुपए लूट (loot) लिए। सोमवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी और 11 लाख 22 हजार रुपया लूट (loot) कर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेलीपार क्षेत्र में स्थित महरौली पेट्रोल पंप (petrol pump) के प्रबंधक (manager) 62 वर्षीय आनंद स्वरूप मिश्र महाबीर छपरा स्थित स्टेट बैंक में रोज की तरह सोमवार को भी तेल बिक्री का 11 लाख 22 हजार रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे।

महाबीर चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों का बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने मिश्र की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी और बैग छीनकर फरार हो गये। बेलीपार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में है।

 

Exit mobile version