Site icon Navpradesh

Petrol-Diesel Price : आम जनता के लिए राहत की खबर, पैट्रोल-डीजल के दाम घटे, 7 महीने बाद केंद्र ने की किमतें कम

रायपुर, नवप्रदेश। आम आदमी के लिए खुशी की खबर है। पैट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही किमतों से परेशान आम आदमी को अब इससे राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर 40 पैसे की कटौती करने की घोषणा की (Petrol-Diesel Price) है।

दामों में यह कटौती आज मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होगी। करीब 7 महीने में यह पहला मौका है, जब सरकार ने तेल के दाम घटाए हैं।  कहा जा रहा है कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की तैयारी में है। यह कटौती चरणबद्ध तरीके से रोजान दाम घटाते हुए की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कटौती करीब 7 महीने बाद हो रही है। इससे पहले आखिरी बार 7 अप्रैल को दाम घटाए गए थे, जब फरवरी में रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद तेजी से हुई लगातार बढ़ोतरी के बीच सरकार ने जनता को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया (Petrol-Diesel Price) था।

यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट प्राइस चेक करना चाहते हैं तो महज एक SMS भेजकर आपको यह जानकारी मिल जाएगी।

इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के नंबर 9224992249 पर आपको अपने शहर का RSP कोड टाइप करने के बाद मैसेज सेंड करना (Petrol-Diesel Price) होगा।

इसके बाद आपको SMS के जरिये लेटेस्ट रेट मिल जाएंगे। अपने शहर का RSP कोड आप https://iocl.com/petrol-diesel-price पर जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version