आगरा, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के आगरा में पालतू कुत्ते ने मालकिन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पालतू कुत्ते ने अपने फ्लैट में जा रही पड़ोसी महिला पर हमला कर (Pet Dog) दिया। कुत्ते ने महिला को जगह-जगह काट लिया। महिला की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़ आये और उन्हें कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया।
पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत कुत्ते की मालकिन से की तो वह उल्टे गाली गलौज शुरू करने लगीं। परेशान महिला ने पुलिस को सूचना (Pet Dog) दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की और महिला से मिली तहरीर के आधार पर कुत्ते की मालकिन शानू बेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कावेरी ग्रीन कैलाश विहार अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 309 में पीड़ित महिला अंजलि रहती हैं। पड़ोस वाले 308 नम्बर फ्लेट में कुत्ते की मालकिन शानू बेरी अपने परिवार के साथ रहती (Pet Dog) हैं।
तोते ने बताया मालकिन को किसने मारा? 9 साल बाद दो को उम्रकैद
थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता अंजली ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने फ्लैट में जा रही थीं, तभी पड़ोसी महिला का कुत्ता अचानक उनके पास पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। अंजलि ने कहा कि कुत्ते ने उन्हें जगह-जगह काट लिया। अंजलि का आरोप है कि जिस समय कुत्ते ने उन्हें काट खाया, कुत्ते की मालकिन शानू बेरी भी पास में खड़ी थी, लेकिन उन्होंने अपने कुत्ते को रोका नहीं।
अंजलि ने बताया कि 23 फरवरी को भी शानू बेरी के कुत्ते ने काट लिया था लेकिन तब उन्होंने थाने में शिकायत नहीं की थी, खुद ही अपना इलाज करा लिया था। अंजलि का आरोप है कि शानू बेरी ने नगर निगम में अपने कुत्ते का पंजीकरण भी नहीं कराया है।
पीड़ित महिला अंजलि की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ते की मालकिन शानू बेरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 , 504 और 506 क तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।