नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब लोगों (people) का फेसबुक (facebook) पर पोस्ट (post) डालना काफी हद तक कम (much more less) हो सकता है क्योंकि अब आपकी पोस्ट को कितने लोगों (how many people) ने लाइक (like) किया यह सार्वजनिक नहीं (not public) हो सकेगा। यानी दूसरे लोग नहीं देख पाएंगे कि आपके पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया। आपको मिले लाइक्स आप ही देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने इसका प्रस्ताव (proposal) तैयार कर लिया है।
बदलाव के ये हैं कारण
दरअसल लोग फेसबुक पर कोई पोस्ट (post) डालते हैं तो उस पर कितने लाइक (like) मिले यह देखने के लिए बेसब्र (unrestrained) हो जाते हैं। वे बार बार फेसबुक (facebook) स्क्रॉल करते रहते हैं। मोबाइल की स्क्रीन से नजर नहीं हटती। इसका लोगों केे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। एक्सपट्र्स की मानें तो लाइक्स (likes) के सार्वजनिक होने पर लोगों में एक दूसरे के प्रति ईष्र्या की भावना पैदा होती है। इससे बच्चों में हीन भावना भी घर कर रही है। बच्चे फेसबुक पोस्ट को लेकर बेहद संवेदनशील होते जा रहे हैं। लाइक्स के आधार पर वे एक दूसरे के बीच तुलना करने लगते हैं।
नहीं भा रहा प्रस्ताव
फेसबुक (facebook) के इस प्रस्ताव को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि यदि लाइक्स लोगों को दिखेंगे ही नहीं तो पोस्ट करने का क्या मतलब रह जाएगा। लोगों को पोस्ट को लेकर क्रेज कम हो जाएगा। गौरतलब है कि देश का हर 10वां व्यक्ति फेसबुक यूजर है व दुनिया हर 13वां फेसबुक यूजर भारत से ही है।