नई दिल्ली। Pegasus: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेगासस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया है। मोदी सरकार ने पेगासस मामले में झूठी जानकारी देकर संसद, सुप्रीम कोर्ट और जनता को बार-बार धोखा दिया है। उन्होंने यह भी मांग की कि वह नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा दें।
मोदी सरकार ने 2017 में अपनी इजऱाइल यात्रा के दौरान मिसाइल प्रणाली के साथ पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर खरीदा था। यह सौदा 2 अरब डॉलर का था। दोनों देश हथियार और खुफिया गियर पैकेज खरीदने के लिए सहमत हुए थे। इस पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। कांग्रेस और संसद में विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किए थे लेकिन मोदी सरकार ने इससे साफ इनकार किया था।
इजराइल ने साफ कर दिया था कि पेगासस (Pegasus) को सिर्फ दो देशों में खरीदा गया है। विपक्षी समूहों ने जासूसी तकनीक खरीदने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और भारतीय लोगों को गुमराह किया है।
निजी जीवन में घुसपैठ
पेगासस के माध्यम से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उनके कार्यालय में पांच सहयोगियों, विपक्ष के नेता, पूर्व प्रधान मंत्री देवगौड़ा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, न्यायाधीशों, पत्रकारों, रक्षा अधिकारियों, सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं और कुछ मंत्रियों और उनके कर्मचारियों की जासूसी की गई। पर.. पटोले ने यह भी कहा कि संविधान द्वारा दी गई निजता का इस तरह से उल्लंघन किया गया और उनके निजी जीवन में दखल दिया गया।