Site icon Navpradesh

पेगासस जासूसी: 40 से ज्यादा पत्रकारों, 2 मंत्रियों, 1 जज और 3 विपक्षी नेताओं ने किया जासूसी का दावा, देखें List

Pegasus espionage, More than 40 journalists, 2 ministers, 1 judge and 3 opposition leaders claimed espionage, see list,

Pegasus phone hacking controversy

नई दिल्ली। Pegasus phone hacking controversy: भारत में जासूसी का दावा किया जा रहा है। देश में 40 से अधिक पत्रकार, तीन प्रमुख विपक्षी नेता, एक संवैधानिक अधिकारी, नरेंद्र मोदी सरकार में दो मंत्री, वर्तमान और पूर्व रक्षा प्रमुख और अधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारियों की जासूसी की गई है।

द गार्जियन और वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट है कि दुनिया भर में कई सरकारें पेगासस नामक (Pegasus phone hacking controversy) एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और वकीलों सहित कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की जासूसी कर रही हैं। इसमें भारत भी शामिल है। हालांकि, भारत सरकार ने आरोपों से इनकार किया है।

सामने आए इन लोगों के नाम-

इसके अलावा किन्हीं कारणों से रिपोर्ट में अन्य नामों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, निकट भविष्य में कुछ और नामों का खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोरेंसिक विश्लेषण में भाग लेने के लिए कई पत्रकारों का साक्षात्कार लिया गया था। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों का हवाला देते हुए इसमें भाग नहीं लिया।

गार्जियन का यह है आरोप-

गार्जियन अखबार के मुताबिक, जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर को इजरायल की निगरानी कंपनी एनएसओ ने कई देशों की सरकारों को बेच दिया है। गार्जियन अखबार के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर के जरिए 50,000 से ज्यादा लोगों की जासूसी की जा रही है।

Exit mobile version