कांकेर/नवप्रदेश। PDS Scam : कांकेर जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। लोकसभा सांसद और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके भाजपा के दिवंगत नेता अघ्घन सिंह ठाकुर की सरपंच बहू और बेटे को राशन दुकान के सामान में हेराफेरी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 2017 का है। 5 साल के बाद मामले में कार्रवाई की गई है।
कांकेर जिला मुख्यालय से सटे लारगांव मरकाटोला की सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर ने 2017 में सरपंच रहते हुए पीडीएस (PDS Scam) के 153 क्विंटल चावल, 57 क्विंटल गेंहू, 5 क्विंटल शक्कर, 9 क्विंटल नमक, 9 क्विंटल चना की हेराफेरी कर ग्रामीणों के हक के राशन को बेच दिया था, जिसकी कीमत 7 लाख 21 हजार रुपए थी। जब राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की, तब खाद्य विभाग की टीम ने मामले की जांच की।
जांच में सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर उसके पति अल्पेश ठाकुर पर राशन की हेराफेरी करने का आरोप सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कांकेर कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कांकेर पुलिस ने की है। फिलहाल दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक और आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
सरपंच हैं अन्नपूर्णा ठाकुर
2017 में पीडीएस घोटाला (PDS Scam) करने वाली अन्नपूर्णा ठाकुर वर्तमान में भी लारगांव मरकाटोला की सरपंच हैं। पूर्व मंत्री की बहू लगातार दो बार गांव की सरपंच चुनी जा चुकी हैं, जिन ग्रामीणों ने उन्हें सरपंच चुना, उनके ही राशन में गड़बड़ी करने के आरोप में अब सरपंच और उनके पति को जेल की हवा खानी पड़ेगी।