नई दिल्ली/नवप्रदेश। PDP Leader Mufti : पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने अपने घर के बाहर तैनात CRPF और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो भी शेयर की है।
महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
टारगेट किलिंग में मारे गए सुनील के परिवार से मिलने जा रही थीं
महबूबा मुफ्ती 16 अगस्त को आतंकियों (PDP Leader Mufti) के हाथ से मारे गए कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट के परिवार से मिलने जा रही थीं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुनील और उनके भाई पर हमला किया था, जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली थी।