धारा 452, 294, 34 का केस दर्ज कोर्ट ने भेजा जेल, कल बुधवार को जमानत पर होगा फैसला रात जेल में बितानी होगी
रायपुर/नवप्रदेश। PCC Spokesperson Vikas Tiwari Arrested : मुझे गर्व है आप पे कि आप ने एक फर्जी स्कूल के खिलाफ लड़ाई लड़े, और आज ये पुलिस अफसर आज आपको लेने घर तक आ पहुंचे, जैसे कि आपने बहुत बड़ा क्राइम किये हैं…यह कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी की गिरफ़्तारी के बाद उनकी पत्नी श्रीमती रेखा तिवारी ने सोशल मिडिया में लिखा है। वहीँ अपने पति प्रवक्ता विकास तिवारी की पुलिस गिरफ्त में मुस्कुराते हुए फोटो भी सोशल मिडिया में श्रीमती तिवारी ने शेयर की हैं।
बता दें कि महिला स्टाफ और स्कूल प्रबंधन से गालीगलौज के साथ ही अभद्र आचरण का कांग्रेस प्रवक्ता समेत NSUI के छात्र नेताओं प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे पर आरोप है। इन पर न्यू राजेन्द्र नगर थाने में धारा 452, 294, 34 का केस दर्ज किया गया। विकास तिवारी ने रायपुर की अदालत में सरेंडर किया। कल बुधवार 10 जुलाई को इस मामले में जमानत को लेकर सुनवाई होगी। फिलहाल तीनों कांग्रेस नेताओं की रात जेल में बीतेगी।
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे। कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन नेताओं पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसकर संस्था के खिलाफ नारेबाजी और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था। स्कूल प्रबंधन ने 8 जून को न्यू राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी थी। इसके बाद हेमंत और कुणाल थाने पहुंचे और लगभग 1 बजे अपनी गिरफ्तारी दी।