Site icon Navpradesh

PCC Issued Warning : सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहें नहीं तो होगी कार्यवाही

PCC Issued Warning :

PCC Issued Warning :

रायपुर/नवप्रदेश। PCC Issued Warning : सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहें नहीं तो होगी कार्यवाही। पार्टी में कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं और एक दूसरे के खिलाफ की जा रही बयानबाजी अवांछित है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने चेतावनी जारी किया है कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहे। किसी भी प्रकार के बयान मीडिया में न देवें।

पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के द्वारा खिलाफ की जा रही सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में आती है। पार्टी नेतृत्व ने सभी से कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी संयम रखे, अपनी बात पार्टी फोरम पर रखें।

सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी जारी किया है कि सार्वजनिक बयानबाजी आरोप प्रत्यारोप लगाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। बता दें कि चुनावी हार के बाद नाराज़ पार्टी नेताओं ने आला नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसलिए कांग्रेस को यह सख्त आदेश पारित करना पड़ा।

Exit mobile version