PCC General Secretary Rajendra Sahu : बोले मंच से झूठ का प्रपंच फैला रहे प्रधानमंत्री
नगरनार प्लांट बस्तरवासियों का है तो अडानी को नीलाम करने की तैयारी किसलिए ?
रायपुर/नवप्रदेश। PCC General Secretary Rajendra Sahu : बस्तर में पीएम नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को लेकर पीसीसी महामंत्री राजेंद्र साहू ने तल्ख बयान दिया है। उन्हों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ आकर मंच पर सिर्फ झूठ का प्रपंच फैला रहे है। पीएम नगरनार प्लांट को बस्तरवासियों का बता रहे हैं और अडानी को नीलाम करने की तैयारी भी कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता।कुछ काम करने की बजाय ताली, थाली बजाने और दिये जलाने का खेल होता रहा। महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी का ग्राफ पिछले साढ़े 9 साल में कभी कम नहीं हुआ, लगातार बढ़ता ही रहा है।
राजेंद्र का कहना है मोदी बोलते हैं पहला हक गरीबों का बताने वाले मोदी बताएं कि महंगाई की मार से गरीबों को हलाकान क्यों कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत क्यों बढ़ाने से सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों की बढ़ी है। ट्रेन किराया बढ़ाकर और यात्री ट्रेनें रद्द कर रोज लाखों यात्रियों को परेशान किया जा रहा है।
राजेंद्र ने कहा कि पीएम मोदी बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने की बजाय नए-नए झूठ बोलकर चले जाते हैं। रायपुर, बिलासपुर के बाद अब बस्तर में पीएम मोदी ने सिर्फ झूठ बोलने का काम किया। पीएम के झूठ तंत्र को छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग समझ चुके हैं। सबको पता है कि झूठ की फैक्टरी कौन चला रहा है।
राजेंद्र ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट में 50 हजार लोगों को नौकरी मिलने का दावा करने वाले पीएम मोदी को बताना चाहिए कि ये नौकरियां कब मिलेगी। पीएम ने 9 साल पहले हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उलटे करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई। 50 हजार लोगों को नौकरी देने का बयान पीएम मोदी का नया जुमला तो नहीं।