Site icon Navpradesh

PCC Chief Counterattack : आदिवासी दिवस के दिन लिया अप्रिय निर्णय…कहा- चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलते

PCC Chief Counterattack: Unpleasant decision taken on the day of Tribal Day... Said- Changing the face does not change the situation

PCC Chief Counterattack

रायपुर/नवप्रदेश। PCC Chief Counterattack : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चंद मिनट पहले ही बीजेपी में आए बदलाव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पहले नए अध्यक्ष को बधाई दी, फिर भाजपा के नेतृत्व पर हमला बोला और कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन जिस तरह से आदिवासी समाज के नेता विष्णु देव साय को उनके पद से हटाया गया, वह आदिवासी विरोधी रवैये को दर्शाता है। इतना ही नहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाले हैं।

आदिवासी समाज की भावनायें हुई आहत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम (PCC Chief Counterattack) ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 32 प्रतिशत से अधिक आबादी आदिवासी समाज की है। राज्य के बड़े भू-भाग में आदिवासी संस्कृति पुष्पित पल्वित है। कम से कम आदिवासी दिवस के दिन ऐसा अप्रिय निर्णय नहीं लेना था। भाजपा के इस निर्णय से पूरे आदिवासी समाज की भावनायें आहत हुई है। भाजपा का चरित्र मूलरूप से आदिवासी विरोधी है। 15 साल तक राज्य में जब भाजपा सत्ता में थी तब भी आदिवासियों की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक उन्नति में बाधा उत्पन्न की जाती थी। विपक्ष में आने के बाद भी उनके स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया। नंदकुमार साय के समय से अन्याय का जो दौर चला था वह विष्णु देव तक पहुंच गया है।

भाजपा पर जनता को भरोसा नहीं रहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा विश्वास के संकट के दौर से गुजर रही है। भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव की हार के बाद से लगातार जनता का भरोसा भाजपा चुनाव दर चुनाव खोते जा रही है। राज्य के भाजपा नेताओं ने जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं तथा केंद्रीय नेतृत्व का भी भरोसा खो दिया है। प्रदेश में भाजपा की बिगड़ती हालात से चिंतित भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश संगठन में भले ही बदलाव किया है लेकिन यह कवायद फिजूल साबित होने वाली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व बदलने से उसकी जनविरोधी सोच नहीं बदलने वाली, छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सालों के भाजपा के कुशासन को भोगा है। 15 साल बाद जनता को कांग्रेस की लोककल्याणकारी सरकार मिली है जो किसान, मजदूर, युवा, आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, व्यापारी मजदूर सभी के हित के लिये योजना बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है।

जनता भूपेश सरकार (PCC Chief Counterattack) के कामों से खुश है। जमीन वापसी, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदूपत्ता का मानदेय बढ़ाने, बंद स्कूलों को खोलने, कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन तथा सरगुजा-बस्तर में आदिवासियों को केंद्रित कर बनाई योजनाओं से आदिवासी समाज की उन्नति हो रही। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ की खुशहाली के साथ-साथ देश को भी नया रास्ता दिखा रही है। ऐसे में भाजपा कुछ भी कर ले कोई भी परिवर्तन कर ले जनता का खोया भरोसा अब वापस नहीं पा सकती।

Exit mobile version