चेन्नई/नवप्रदेश। स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) के पांचवें सीजन (Fifth season) की शुरुआत सोमवार (monday) से यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रही है। पांचवें सीजन का पहला मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स टीमों के बीच खेला जाएगा और पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स टीम की अनुभवी कप्तान और विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का सामना मेजबान टीम की युवा और प्रतिभागी गायत्री गोपीचंद से होगा जो राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपचंद की बेटी हैं।
पहला टेस्ट : भारत की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत, 203 रन से हराया
पीबीएल दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई लौट रहा है और इसे लेकर यहां के बैडमिंटन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। चेन्नई चरण का आयोजन 24 जनवरी तक होगा। रियो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधू के लिए हैदराबाद हंटर्स के साथ यह लगातार दूसरा साल है। दूसरे सीजन में सिंधू ने चेन्नई को खिताबी जीत दिलाई थी।