रायपुर/नवप्रदेश। Patwaris’ Strike Ends In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने गुरुवार से ही काम पर लौटने का फैसला लिया। बताया जा रहा कि पटवारियों की मांग पर बनी सहमति बन गई है। मंत्री टंकराम ने कहा, सभी पटवारी तत्काल काम शुरू करेंगे। पहले भी चर्चा हुई थी लेकिन वो सार्थक नहीं हो पाई थी जिसपर अब सहमति बन गई है ।
मंत्री वर्मा ने कहा, भुइयां एप मामले में भी चर्चा हुई है पटवारी गलती अपने से नहीं करते हैं इस पर भी सुधार किया जाएगा। वहीं तहसीलदारों के 22 तारीख तक आश्वासन को लेकर मंत्री ने कहा, वो काम पर लौट गए हैं। मांग पर सहमति बनी है, वो काम करेंगे।
वहीं पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि मंत्री से बातचीत हुई है। मांगों पर सहमति बनी है जिसके बाद तूता स्थित धरना स्थल जाकर हमने सभी साथियों से बातचीत की और फिलहाल हड़ताल समाप्त कर रहे हैं।