Site icon Navpradesh

Patwari to RI Scam Raid : पटवारी से आरआई बने अफसरों पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, 20 ठिकानों पर दबिश

Patwari to RI Scam Raid

Patwari to RI Scam Raid

पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) बने अधिकारियों पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की आज सुबह बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई। प्रदेशभर में 20 से अधिक ठिकानों (Patwari to RI Scam Raid) पर एकसाथ की गई छापेमारी ने पूरे विभाग में हलचल मचा दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, महासमुंद, गरियाबंद और जगदलपुर सहित कई बड़े शहरों में टीमों ने दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार पटवारी (Patwari to RI Scam Raid) से आरआई बनने वाली परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और मिलीभगत की शिकायतें मिली थीं। यह मुद्दा विधानसभा में भी जोरदार चर्चा का विषय रहा था। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आज की छापेमारी इन्हीं शिकायतों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। (Patwari to RI Scam Raid)

एसीबी/ईओडब्ल्यू की विशेष टीमों ने सुबह-सुबह अधिकारियों के घर पहुंचकर दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच की। कई स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति और परीक्षा से जुड़े रिकॉर्ड मिलने की प्रारंभिक जानकारी मिली है। छापेमारी (Patwari to RI Scam Raid) परीक्षा प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी, फर्जीवाड़ा और गठजोड़ की शिकायतों के आधार पर की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कई अहम खुलासे सामने आने की संभावना है। इस कार्रवाई ने पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मचा दिया है और कई अन्य अफसरों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है। आगे और ठिकानों पर छापेमारी की संभावना से विभाग में तनाव बना हुआ है।

Exit mobile version