Site icon Navpradesh

Patwari ki Kartut : आशिक मिजाज पटवारी को हुआ SDM मैडम से प्यार…तहसीलदार को ‘प्यार’ के बीच न पड़ने की दी धमकी

Patwari ki Kartut: Amorous mood Patwari fell in love with SDM madam… Tehsildar threatened not to fall in between 'love'

Patwari ki Kartut

राजस्थान/नवप्रदेश। Patwari ki Kartut : पटवारी को SDM मैडम से प्यार होने का एक मामला सामने आया है। एक पटवारी ने महिला एसडीएम को मेसेज किया और कहा कि आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया। महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर इसलिए इग्नोर किया कि नशे में भेजा होगा। लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के लिए कहा। ये पूरा मामला राजस्थान का है।

इसके बाद जब तहसीलदार ने पटवारी को फटकार लगाई तो उसने उलटा तहसीलदार को ही धमका दिया। पटवारी ने तहसीलदार से कहा, ”आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में नहीं आएंगे” उसके बाद भी महिला अधिकारी को पटवारी लगातार व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। शुक्रवार शाम को महिला अधिकारी ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने IPC 354, SC ST, IT ACT की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि धामसीन के पटवारी रमेश जाट (48 वर्ष) चूरू जिले का रहने वाला है। पटवारी (Patwari ki Kartut) रमेश पूर्व फौजी है।

Exit mobile version