रायपुर में संबित पात्रा को कांग्रेस के गौरव वल्लब ने कहा- ये लोग हैं चावल-दाल नहीं जिन्हें एकदम से बाहर भेज दिया जाए
रायपुर/नवप्रदेश। संबित पात्रा ( patra in raipur) ने नागरिकता संशोधन कानून (caa) की पुरजोर तरीके से वकालत की है। उन्होंने कहा कि सीएए में किसी मुिस्लम के साथ अन्याय नहीं होगा। जो घुसपैठ (intrution) कर देश में रह रहे हैं उन्हें ही देश से बाहर जाना पड़ेगा।
भापजा प्रवक्ता संबित पात्रा ( patra in raipur) ने कहा कि बंद कमरे में सभी कहते हैं कि बांग्लादेशी बदमाशी करते हैं। घसपैठ (intrution) करने वालों को बाहर निकाला जाना चाहिए। ये काम करेगा कौन, क्या आप और हम इन्हें निकाल सकेंगे। कानून के जरिए ही इन्हें निकाला जा सकता है।
Protest Against Citizenship Amendment Act : दिल्ली पुलिस पर होगी FIR
पात्रा सोमवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के एक साल पूरा होने पर एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में बोल रहे हैं। मंच पर बहस के दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रोफेसर गौरव वल्लभ हैं।
गौरव वल्लभ के आरोप
- सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
- सरकार का कई संवेदनशील मुद्दों पर रवैया बेहद जल्दबाजी भरा रहा है।
- सीएए (caa) पर कहा-ये लोग है, कोई चावल, दाल नहीं जिन्हें एकदम से बाहर भेज दिया जाएगा।
- इनकी (भाजपा) नजर में आईआईटी, जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालय खराब हो चुके हैं।
पात्रा के जवाब
- 70 साल तक कांग्रेस ने इन मुद्दों लटकाने-भटकाने व अटकाने का काम किया।
- हमें जल्दी है। आर्टिकल 370 पर पंडित नेहरू कहते थे कि घिसते-घिसते घिस जाएगा।
- मोदी जी ने एक ही दिन में घिस दिया
- दुनिया को लगता था कि भारत बेचारा देश है।
- पाकिस्तान आतंकवादी हमला करेगा और हम कुछ नहीं कर पाएंगे।
- लेकिन नरेंद्र मोदीजी के प्रधानमंत्री के बाद भारत बेचारा नहीं रहा।
- मोदीजी ने बता दिया कि पाकिस्तान आतंकी हमला करेगा तो उस पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर देगा।
- 100-100 साल से लंबित मुद्दों को छूने की आज तक किसी प्रधानमंत्री ने हिम्मत नहीं की।
- मोदीजी कर रह हैं तो दिक्कत क्या है।
citizenship amendment bill लोकसभा में पेश, ऐसे हुई वोटिंग
हमने कांग्रेस को भी संभाल लिया है
- जनता की ओर इशारा करते हुए पात्रा ने कहा।
- बंद कमरे मेंं सभी कहते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिए उपद्रव मचाते हैं उन्हें बाहर कर देना चाहिए।
- लेकिन इन्हें कानून के जरिए ही बाहर किया जा सकता है।
- इस पर न्यूज एंकर ने टोकते हुए कहा
- आपसे यूनिवर्सिटी के छात्र तो संभल नहीं रहे हैं तो क्या घुसपैठिए संभल जाएंगे।
- इसके जवाब में पात्रा ने कहा कि हमने पूरे गांधी परिवार को संभाल लिया है जो 70 साल से देश में उपद्रव मचा रहा था।