Site icon Navpradesh

Patanjali की कोरोना दवा पर मंत्री का बड़ा बयान – बाबा रामदेव मरे आदमी को…

patanjali, coronil, baba ramdev, minister, can make alive a dead person, shanti dhariwal, navpradesh,

patanjali coronil

जयपुर /ए. । पतंजलि (patanjali) की कोरोना की दवा कोरोनिल (coronil) व बाबा रामदेव (baba ramdev) को लेकर एक मंत्री (minister) ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव मरे आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं (can make alive a dead person) ।

जिन मंत्री (minister) ने ये बयान दिया है वे राजस्थान के शहरी विकास आवास मंत्री शांति धारीवाल ( shanti dhariwal) हैं। शांति धारीवाल ने पतंजलि (patanjali) की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल (coronil) और योग गुरु रामदेव (baba ramdev) को लेकर कटाक्ष करते हुए यह विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं (can make alive a dead person) ।

शांति धारीवाल ने कहा है बाबा रामदेव के पास हर मर्ज की दवा है। शांति धारीवाल ( shanti dhariwal) ने कहा है बाबा रामदेव के पास हर मर्ज की दवा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राजस्थान में कोरोना वायरस की पतंजलि दवा ‘कोरोनिल’ पर रोक लगा दी गई है।

दवा पर रोक लगाने के बाद बाद प्रदेश सरकार के शहरी विकास व आवास मंत्री ने योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी की है। मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि बाबा रामदेव के पास हर मर्ज की दवा है। उन्होंने कोटा में मीडिया के सामने रामदेव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘बाबा के पास हर मर्ज की दवा है। वो मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं। ऐसी दवा भी बाबा रामदेव के पास हो सकती है।’

दवा की लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा में बाबा

कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर पतंजलि की ओर से कोरोनिल की लॉन्चिंग के बाद से ही योग गुरु रामदेव चर्चा में हैं। लॉन्चिंग के दिन ही केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को इसके प्रचार पर रोक लगाने को कह दिया था और इसको लेकर जानकारी मंगाई है। वहीं गुरुवार को आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा था पतंजलि को फाइनल अप्रूवल का इंतजार करना चाहिए था।

Exit mobile version