Parliamentary Secretary की पहल से इस विधानसभा क्षेत्र के 52 मंदिरों का हुआ जीर्णोद्धार

Parliamentary Secretary की पहल से इस विधानसभा क्षेत्र के 52 मंदिरों का हुआ जीर्णोद्धार

52 temples of this assembly constituency were renovated with the initiative of Parliamentary Secretary

parliamentary secretary

रायपुर/नवप्रदेश। Parliamentary Secretary : संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा के 52 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है। इससे पहले भी विधायक ने अपने विधानसभा के विभिन्न धार्मिक समितियों को भजन सेवा के लिए वाद्ययंत्र, साउंड सिस्टम, प्रसादी सेवा के लिए आवश्यक बर्तन और नवनिर्मित मंदिरों के लिए देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी भेंट कर चुके हैं।

रायपुर पश्चिम विधानसभा (Parliamentary Secretary) के लगभग 52 मंदिर, जैतखाम और गौरा-गौरी चौरा का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। इन धर्मिक स्थलों में वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के हरदिहा समाज के शिव मंदिर, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के शीतला माता मंदिर रामनगर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, ठाकुरदेव मंदिर गोपाल नगर, दुर्गा मंदिर लक्ष्मण नगर, दुर्गा मंदिर गोकुल नगर, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 40 के महावीर मंदिर डंगनिया, शिव मंदिर साहू पारा डंगनिया, सन्तोषी मंदिर डंगनिया स्कूल शामिल है।

इसके अलावा (Parliamentary Secretary) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के जैतखाम छोटा अशोक नगर, गौरा-गौरी चौरा विकास नगर, पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के शिवशक्ति मंदिर कुकुरबेड़ा तालाब, शिव-हनुमान मंदिर शासकीय स्कूल के पास कुकुरबेड़ा, चंडी मंदिर भवानी चौक कुकुरबेड़ा, दुर्गा मंदिर शासकीय स्कूल के पीछे कुकुरबेड़ा, आलेख मंदिर सरकारी स्कूल के पीछे कुकुरबेड़ा, बजरंग मंदिर उत्कल बस्ती कुकुरबेड़ा, माँ शारदा मंदिर उत्कल बस्ती कुकुरबेड़ा, दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन के पास, शीतला मंदिर वीर शिवाजी नगर, शिव मंदिर बीएसयूपी कॉलोनी कोटा, दुर्गा मंदिर वाटिका नगर कोटा, सिद्धेश्वरी मंदिर सिद्धेश्वरी नगर शामिल है।

यही नहीं हनुमान मंदिर मांझी पारा कृष्णा नगर कोटा, शंकर-हनुमान मंदिर शासकीय कुंआ के पास कोटा, शिव मंदिर महंत तालाब कोटा, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के हनुमान मंदिर दीक्षा नगर, शिव मंदिर न्यू दीक्षा नगर, राधेकृष्ण मंदिर डुमरतालाब, साईं मंदिर डुमरतालाब मनमोहनसिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के शिव मंदिर वीर शिवाजी नगर, दुर्गा माता मंदिर शिव नगर, जैतखाम गुरुघासीदास नगर, दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के काली मंदिर रेल्वे लोको कॉलोनी, हनुमान-दुर्गा मंदिर मिनीमाता चौक, वीर सावरकर वार्ड क्रमांक के रविदास मंदिर जरवाय, बूढ़ेश्वर मंदिर अटारी,शिव मंदिर आरडीए हीरापुर, काली वीर सावरकर नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक के श्री हनुमान मंदिर पल्लवी विहार में जीर्णोद्धार के कार्य किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *