जम्मू-कश्मीर और आर्थिक मंदी पर जमकर हंगामा होने की संभावना
नई दिल्ली। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter session) को लेकर केन्द्र सरकार (Central government) ने दोनों सदनों के सचिवालयों को सूचित किया कि शीतकालीन सत्र 18 नवंबर (18 November) से शुरू होकर 13 दिसंबर (13 December) तक चलेगा। शीतकालीन सत्र में केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयक (Important bill) को पारित कराने और विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है।
Parliament's Winter Session likely from November 18
Read @ANI Story | https://t.co/ksuOCBh5Bc pic.twitter.com/Ij7ZCOMVfQ
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2019
शीतकालीन सत्र (Winter session) में विपक्ष भी कड़े तेवर के साथ सरकार को आर्थिक मंदी, अनुच्छेद 370, जम्मू-कश्मीर से के साथ देश के अन्य मुद्दों पर घेरने के लिए आतुर है। इस सत्र में केन्द्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों को शीतसत्र (Winter session) में पास कराने की तैयारी में लगी हुई है इसी के साथ महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने का काम कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार आयकर अधिनियम और वित्त अधिनियम में संशोधन के लिए जारी किया था। दूसरा अध्यादेश ई-सिगरेट और अन्य बिक्री, निर्माण और भंडारण पर बंद कराने से संबंधित है। इस बार शीतकालीन सत्र (Winter session) में पक्ष विपक्ष के बीच जमकर हंगामा होने की संभावना है। विपक्ष अनुच्छेद 370, नोटबंदी, आर्थिक मंदी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है।