Site icon Navpradesh

Parliament Attendance System : अब हाईटेक हाजिरी…! मानसून सत्र से सांसदों की उपस्थिति का नया तरीका…

New method of attendance of MPs from Monsoon Session

Parliament Attendance System

मानसून सत्र से सांसदों की उपस्थिति अब डिजिटल पंचिंग से दर्ज होगी। मैनुअल हस्ताक्षर की जगह हाईटेक व्यवस्था आएगी, जिससे समय की बचत और पारदर्शिता बढ़ेगी।

नई दिल्ली, 15 जुलाई। Parliament Attendance System :  लोकसभा में सांसदों की उपस्थिति दर्ज कराने का तरीका अब बदलने जा रहा है। आगामी मानसून सत्र (21 जुलाई से 21 अगस्त) से सांसदों को अब अपने निर्धारित सीट पर बैठकर इलेक्ट्रॉनिक पंचिंग मशीन से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। यह व्यवस्था पहले से मौजूद मैनुअल रजिस्टर सिस्टम की जगह लेगी, जिसमें सांसद संसद भवन की लाबी में जाकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते थे।

क्या बदलेगा इस नई व्यवस्था से?

सांसदों को अब सिर्फ अपनी सीट पर बैठना होगा, जहां मशीन से उनकी हाजिरी खुद-ब-खुद रिकॉर्ड हो जाएगी। यह सिस्टम समय की बचत करेगा, क्योंकि अब गलियारों में लाइनें नहीं लगेंगी। कुछ सांसद पहले हाजिरी लगाकर बिना कार्यवाही में शामिल हुए लौट जाते (Parliament Attendance System)थे, इससे जुड़ी शिकायतें भी अब कम होंगी। नए बदलाव का उद्देश्य है— सदन में सांसदों की सक्रिय उपस्थिति बढ़ाना।

ट्रांजिशन पीरियड और लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि शुरुआत में लाबी रजिस्टर भी जारी रहेगा, ताकि सांसद नई तकनीक से धीरे-धीरे परिचित हो (Parliament Attendance System)सकें। गौरतलब है कि पिछले साल भी डिजिटल पेन व टैबलेट के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने का विकल्प दिया गया था, जो संसद को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक प्रयास था।

Exit mobile version