Site icon Navpradesh

Paper Leak Scam : पैसे लेकर किया पेपर लीक, दो सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार

Paper Leak Scam

पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) पदोन्नति परीक्षा में हुए पेपर लीक और गड़बड़ी मामले में एसीबी–ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर के सहायक सांख्यिकी अधिकारी वीरेंद्र जाटव और कार्यालय क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर के सहायक सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कौशिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों ने मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लीक (Paper Leak Scam) किया और परीक्षा में भारी हेराफेरी को अंजाम दिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

एसीबी–ईओडब्ल्यू इस मामले में पांच अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है, जिनमें अंबिकापुर (सरगुजा) के तीन और रायपुर के दो राजस्व अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

19 ठिकानों पर छापेमारी, डिजिटल साक्ष्य और एग्रीमेंट जब्त

आरआई पदोन्नति घोटाले के संबंध में ईओडब्ल्यू ने बुधवार को एक साथ 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में रायपुर में 10 स्थान, सरगुजा में 4, गरियाबंद, बेमेतरा, बिलासपुर, कांकेर और बस्तर में 1-1 स्थान शामिल थे। इस दौरान परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों के घरों और दफ्तरों से डिजिटल दस्तावेज, लेन–देन के गोपनीय समझौते (Agreement), पेमेंट रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण फाइलें बरामद की गईं। टीम ने परीक्षा संबंधी सभी उत्तर पुस्तिकाएं और रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ खुलासा?

सात जनवरी 2024 को पटवारी से आरआई पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। जांच में सामने आया कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाया। प्रश्नपत्र लीक करवाकर परीक्षा को प्रभावित करने के सबूत भी मिले हैं। जांच एजेंसी के अनुसार यह सिर्फ प्रारंभिक रिपोर्ट है। आगे कई और अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

Exit mobile version