Site icon Navpradesh

श्रमिक दिवस पर मजदूरो का किया गया सम्मान

पंडरिया। अंतराश्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पंडरिया में असंगठित मजदूरो एवं कामगारो का गुलाल टिका लगा गमझा भेंट कर मीठा खीला कर सम्मान किया गया। ईंटक कांग्रेस द्वारा पंडरिया नगर पंचायत प्रांगण में नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत असंगठित मजदूर, सफाई कर्मी एवं रिक्षा चालको को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई एवं षुभकामनाए दिया गया। अंतराश्ट्रीय मजदूर दिवस पर असंगठित मजदूर काग्रेंस (इंटक) प्रदेषाध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि आज के दिन 1 मई 1886 को मजदूरो ने अपने हक कि आवाज बुलंद करते हुए 8 घण्टे का प्रति श्रम दिवस निर्धारित कराने में सफलता प्राप्त किया था तब से 1 मई को पुरे विष्व में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता हैं जो कि मजदूरों के संगठित होने का परिणाम है। इस अवसर पर मनीश षर्मा महासचिव जिला युवा कांग्रेस ने उपस्थित श्रमिको को बधाई देते हुए कहा की आपसी एकता के परिणाम स्वरूप 1 मई को मजदूर एकता के रूप में जाना जाता है। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर षैलेन्द्र गुप्ता पार्शद, नगर पंचायत के असंगठित मजदूर राकेंष यादव, अर्जुन सिंह, नारायण सिंह, छेदी लाल, राजेष कुमार, रिक्षा चालक संघ से दिनेेष यादव, राजेष कुमार, बखरू के साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूश कामगार उपस्थित रहें।

Exit mobile version