Site icon Navpradesh

Pandit JLN Medical College Raipur : हीरक जयंती समारोह में देश-विदेश से जुटे डॉक्टर्स और परिवार

Pandit JLN Medical College Raipur :

Pandit JLN Medical College Raipur :

विविध आयोजन में दिखाई सहभागिता, संस्मरण पत्रिका का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित

रायपुर/नवप्रदेश। Pandit JLN Medical College Raipur : दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन आज प्रात: 11 बजे अटल बिहारी वाजपेई सभागृह में मुख्य अतिथि सुनील सोनी सांसद रायपुर, विशेष अतिथि मोतीलाल साहू विधायक ग्रामीण रायपुर, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अशोक चंद्राकर, डीएमई डॉ विष्णु दत्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। डॉक्टर शशि जोहरी, डॉक्टर संध्या दुबे, डॉक्टर वर्षा मुनगटवार, डॉक्टर मोनिका अग्रवाल तथा डॉक्टर आकाश लालवानी ने किया।

आयोजन समिति की अध्यक्ष डाक्टर तृप्ति नागरिया ने स्वागत उद्बोधन एवं आयोजन सचिव डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । इस अवसर पर 60 वरिष्ठ शिक्षकगणों, गुरुजनों कर्मचारियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने चिकित्सकों के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डा ललित शाह ने किया कार्यक्रम का संचालन डा सतीश राठी एवम डॉ दिनेश मिश्र ने किया।

छत्तीसगढ़ के साथ देश-विदेश से आए चिकित्सकों के करीब 1200 परिवारों ने इस हीरक जयंती समारोह में भाग लिया अतिथियों को स्मृति चिन्ह डॉक्टर विकास अग्रवाल, डॉ अनिल जैन, डॉ आशा जैन, डॉ अशोक बजाज और डॉ प्रणिता शर्मा ने प्रदान किया। इस अवसर पर एक संस्मरण पत्रिका का विमोचन किया गया जिसका संपादन डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर दिनेश मिश्रा ने किया है।

दोपहर में एकल गायन, समूह गीत, नृत्य का शानदार आयोजन रहा जिसके कार्यक्रम संचालक डॉ सुभाष अग्रवाल रहे। दोपहर में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता बाद विवाद प्रतियोगिता ,कौन बनेगा करोड़पति आयोजन किया जिसके संचालक डॉ अजय सहाय रहे।

Exit mobile version